राजस्थान में अगस्त में 14 हजार से ज्यादा केस मिले; जयपुर बना हॉटस्पॉट - Khulasa Online राजस्थान में अगस्त में 14 हजार से ज्यादा केस मिले; जयपुर बना हॉटस्पॉट - Khulasa Online

राजस्थान में अगस्त में 14 हजार से ज्यादा केस मिले; जयपुर बना हॉटस्पॉट

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढऩे लगे है। अगस्त में अब तक के आंकड़े देखें तो राज्य में 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। 45 लोगों की मौत हो चुकी है। जुलाई की तुलना में अगस्त में पॉजिटिव केस 140 फीसदी ज्यादा हैं। मौतों के मामलों में 3 गुना बढ़ोतरी आई है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 218 नए केस आए और एक कोरोना मरीज की मौत हुई। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 3019 पर पहुंच गई है। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और लोग लापरवाही पर उतर आए हैं। ऐसे में आगे बढऩे से पहले इस खबर पर नीचे दिए गए पोल में हिस्सा लेकर आप अपनी राय जरूर दीजिए।
हालांकि पिछले एक सप्ताह में इन केसों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है और साप्ताहिक औसत पॉजिटिवटी रेट 3.5 फीसदी से गिरकर 2.27 फीसदी तक आ गई, लेकिन अब भी जयपुर समेत अन्य शहरों में केस सामने आ रहे हैं। हेल्थ विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना केस बढऩे के पीछे कारण बारिश के मौसम में होने वाली नमी है।
इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण लोगों का मास्क पहनने की आदत छोडऩा है। लोग अब हॉस्पिटल या अन्य दूसरी जगह जहां कोरोना फैलने के सबसे ज्यादा चांस होते है, वहां भी मास्क लगाकर नहीं आ रहे। जानलेवा लापरवाही बरत रहे हैं।
जुलाई की तुलना में अगस्त के आंकड़े चौंकाने वाले
राजस्थान में इस महीने की तुलना पिछले से की जाए तो चौंकाने वाले केस सामने आए हैं। राज्य में 29 दिन के अंदर कुल 14,011 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 45 मरीजों की मौत हो गई। जुलाई के महीने में 31 दिन के अंदर 5,837 केस मिले थे, जबकि 15 मरीजों की मौत हुई थी। फरवरी के बाद अब अगस्त ऐसा महीना है जब प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से ऊपर गई है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26