
तैयारियां जोरों पर,उत्सव सा माहौल,हर कोई करना चाहता है दीदार



खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज पीएम मोदी आ रहें है। जिसको लेकर तैयारियां अपने पूरे परवान पर है। फिर चाहे भाजपा से जुड़े लोग या फिर प्रशासन के अधिकारी या फिर आमजनता। हर कोई अपने पीएम मोदी का दीदार करने को आतुर है। बीकानेर में आज वर्किंग डे होने के बावजूद छुट्टी सा माहौल है। मजदूरी करने वाले हो या फिर व्यापारी। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पान के लिए आतुर दिखाई दे रहा है। बाकायदा इसके लिए आमजन अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है। छोटे बच्चे भी इससे अछुते नहीं है और भगवे रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहें है। इसको लेकर प्रशासन के आला अधिकारी भी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। कई संगठन,प्रतिनधि स्वागत को लेकर भी खासे उत्साहित है। युवा मोर्चा द्वारा एमएम ग्राउण्ड के आगे स्वागत किया जाएगा। वहीं जस्सुसर गेट के पास पूर्व विधायक नंदू महारजा के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकुमार किराडू और प्रकाश व्यास के नेतृत्व में स्वागत किया जाएंगा। वहीं जस्सुसर गेट रोड़ पर स्थित पीएनबी बैंक के पास टीम भूतनाथ के अभिषेक आचार्य,पंकज सेवण,राजपाल सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम होगा। शहर से गुजरने वाले इस रोड़ शो के मार्ग को पूरी तरीके से भगवा रंग से रंग दिया गया है साथ ही बैलून भी लगाए गए है।

