गोपाष्टमी पर 56 प्रकार की सब्जियों के साथ की गौसेवा - Khulasa Online गोपाष्टमी पर 56 प्रकार की सब्जियों के साथ की गौसेवा - Khulasa Online

गोपाष्टमी पर 56 प्रकार की सब्जियों के साथ की गौसेवा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गोपाष्टमी के अवसर पर गंगा जुबली पिंजराप्रौल ड्यूटी पेट्रोल पंप के पास में आज गौ माता को 56 तरह की सब्जियों का छप्पन भोग लगाया गया। जिसमें खीरा,सेव,केले,टमाटर सहित हरी सब्जियों और फू्रटों के साथ गौमाता को खिलाई गई। इस दौरान महाराज श्री ने कहा कि गौमाता की सेवा ही सब कुछ है और पुण्य है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। महाराज श्री ने गौमाता के बारे में बताते हुए कहा कि गोपाष्टमी के साथ-साथ हर दिन गौमाता की सेवा से पुण्य की प्राप्ति निश्चित है। इस दौरान गंगा जुबली पिंजरा पोल में दाता श्री रामेश्वर आनंद जी महाराज,छैल बिहारी जी महाराज,देवकिशन चांडक सहित गो भक्त मौजूद रहे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26