विधानसभा-लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी, चुनाव से पहले 25 बड़े चेहरों की भाजपा में एंट्री की तैयारी - Khulasa Online

विधानसभा-लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी, चुनाव से पहले 25 बड़े चेहरों की भाजपा में एंट्री की तैयारी

जयपुर। विधानसभा और लाेकसभा चुनाव से पहले पार्टियों में चेहरों की अदला-बदली का दौर चलेगा। इसकी शुरुआत भाजपा में हो चुकी है। बीते दिनों पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के रिश्तेदार को भाजपा में शामिल कराया गया। अब करीब 25 ऐसे और चेहरों को शामिल करने की तैयारी है, जो क्षेत्रवार वाेट के गणित पर असर डालते दिखेंगे। इनमें दाे मंत्रियाें के परिवार सहित निर्दलीय और पूर्व विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
खासकर उन लाेगाें काे फिर जाेड़ने की कवायद है, जाे किसी कारणवश पार्टी का दामन छाेड़ गए थे। इनमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रहे सुरेंद्र गाेयल, पूर्व विधायक विजय बंसल को जोड़ने की कोशिश है। पार्टी का कहना है कि समय-समय पर कार्यक्रम आयाेजित कर उनकी घर वापसी करवाई जाएगी। नेताओं के अलावा रिटायर्ड अफसर और प्राेफेशनल्स काे भी पार्टी में शामिल किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि रणधीर सिंह भिंडर काे भी पार्टी के पक्ष में लाया जा सकता है। पार्टी में शामिल नहीं हाेने की स्थिति में उनसे कुछ सीटाें पर समझाैता किया जाएगा। ताकि, मेवाड़ में पार्टी काे मजबूत किया जा सके। भाजपा लाेकसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि बड़े नेताओं की नजर उदयपुर संभाग के आदिवासी बेल्ट और पूर्वी राजस्थान पर है। ऐसे में इन दाेनाें जगहाें के मंत्री परिवाराें के सदस्य से भाजपा में शामिल किए जाने की बात चल रही है। कांग्रेसियाें काे पार्टी ज्वाॅइन कराने के सियासी मायने दाे प्रकार हैं। पहला- क्षेत्र का वाेट बैंक प्रभावित करना। दूसरा- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हाेते हुए कांग्रेस में नेताओं की अनदेखी का माहाैल खड़ा करना। यही कारण रहा कि पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र काे भाजपा में शामिल कराया गया। सुभाष महरिया काे पार्टी में शामिल कराने के साथ कांग्रेस आलाकमान काे किसानाें और युवाओं की अनदेखी का पत्र सार्वजनिक कराना आदि शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26