राजस्थान में 48 घंटे के भीतर प्री-मानसून, दो संभाग में बररेगी मेहर, बाकी तरसेंगे - Khulasa Online राजस्थान में 48 घंटे के भीतर प्री-मानसून, दो संभाग में बररेगी मेहर, बाकी तरसेंगे - Khulasa Online

राजस्थान में 48 घंटे के भीतर प्री-मानसून, दो संभाग में बररेगी मेहर, बाकी तरसेंगे

 

जयपुर। weather update राजस्थान में प्री-मानसून गतिविधियां 10 जून से शुरू हो जाएंगी और दो संभाग में तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बड़ी बात यह है कि बाकी संभागों में एक सप्ताह तक बारिश का इंतजार रहेगा। इस दौरान तापमान में जरूर दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है, लेकिन लू से निजात नहीं मिल सकेगी। मौसम विभाग की माने तो इस बार मानसून सामान्य रहेगा और कुछ इलाकों में 108 प्रतिशत तक बारिश दर्ज हो सकती ह

पूरे राजस्थान में राहत एक सप्ताह बाद
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश कोटा और उदयपुर संभाग में 10 जून दोपहर बाद से शुरू हो जाएगी। इस दौरान 12 जून तक हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की माने तो 12 जून को अजमेर संभाग भी प्री-मानसून की बारिश से नहाएगा। बतादें कि अन्य सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा, जिसके चलते आंधी और बारिश का दौर एक सप्ताह बाद शुरू हो सकेगा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में उमस भरी गर्मी का दौर अभी जारी करेगा, लेकिन तापमान 2 डिग्री की गिरावट के साथ 45 डिग्री के आसपास बना रहने की संभावना भी जताई जा रही है।

कोटा संभाग पर रही थी मेहर
पिछले मानसून के दौरान भी कोटा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी और इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि कोटा संभाग में प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस संभाग के कुछ जिलों में सामान्य की 108 प्रतिशत बारिश होने की बात की है। उधर, प्री-मानसून की शुरूआत भी कोटा संभाग से ही हो रही है और मानसून भी इसी संभाग से होकर राजस्थान में प्रवेश करेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26