
बीकानेर में प्री-मानसून: अगले तीन चार दिन होगी झमाझम बारिश, ये ज़िले भी होंगे तरबतर






पिछले दिनों तेज गर्मी से परेशान रहे बीकानेर संभाग के चारों जिलों में अब बारिश होगी। मौैसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि पश्चिमी राजस्थान में प्री मानसून की बारिश होगी, जिससे बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर तरबतर होंगे। वहीं इस बारिश से किसान को भी लाभ होगा क्योंकि नहर से पानी कम मिल पा रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी भविष्यवाणी में कहा गया है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी चार-पांच दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधियां जारी रहेगी इस दौरान बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है। संभाग के श्रीगंगानगर और बीकानेर दोनों जिलों में इस बार जबरदस्त गर्मी रही है। इन जिलों में कहीं-कहीं तेज अंधड़ भी दर्ज किया जा सकता है। जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में आगामी चार-पांच दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा।


