बीकानेर में फिर से कोरोना का ख़तरा बढ़ा, एक्स्पर्ट बोले- ख़तरे की घंटी बजी, सावधान रहिए - Khulasa Online बीकानेर में फिर से कोरोना का ख़तरा बढ़ा, एक्स्पर्ट बोले- ख़तरे की घंटी बजी, सावधान रहिए - Khulasa Online

बीकानेर में फिर से कोरोना का ख़तरा बढ़ा, एक्स्पर्ट बोले- ख़तरे की घंटी बजी, सावधान रहिए

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना से संक्रमित होने की दर में भारी उछाल देखने को मिला मिल रहा है ।कोरोना की थर्ड वेव के बाद बीते कल यानी गुरुवार को एक साथ 22 मरीज नए रिपोर्ट हुवे ।

बीते छह महीनों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखें तो इसका ग्राफ कोरोना के पीक टाइम फरवरी के बाद निचले स्तर को छूने लगा था। फरवरी 2022 में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1242 थी, जबकि जनवरी में 7040 के आंकड़े को छू चुका था। फरवरी 2022 के बाद ऐसा माना जाने लगा कि अब कोरोना की वापसी नहीं होगी। यह बात अलग है कि मार्च, अप्रैल और मई में भी कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। लेकिन उनकी संख्या तीनों महीनों की मिलाकर 130 को पार नहीं कर पाई। मार्च में 77, अप्रैल में 15 तथा मई में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन जून में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़त होने लगी। गुरुवार की पॉजिटिव रिपोर्ट को मिलाकर इस महीने अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पहुंच चुकी है। अब जिले में कुल कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 66 हो चुकी है।इतने मरीज रिपोर्ट होना खतरे का संकेत हो सकता है।

बता दें की जून की पहली तारीख को छोड़ दें तो ऐसा कोई दिन नहीं निकला जब कोविड पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ है।

चिंता की बात यह है कि डॉक्टरों ने कोविड पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को खतरे की घंटी बताया है। उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा खतरा मास्क नहीं लगाने वालों को है। भले ही उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगा रखी हो।

 

श्रीडूंगरगढ़ पहुंची टीम
शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिन ग्रामीण एरिया में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहां सीएमएचओ टीम पहुंच रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने श्रीडूंगरगढ़ में कोविड पॉजिटिव मरीजों के हाल जाने। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस एरिया में प्रवासी बीकानेरी लोगों की संख्या अधिक है। ऐसे में यहां के लोगों का दूसरे राज्यों में आना-जाना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ और नापासर एरिया के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।”

क्या कहते है सीएमएचओ
डॉ. बी॰एल॰ मीना कहते हैं कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ। महामारी खत्म भी हो जाए तब भी कभीकभार कोरोना के केस आते रहेंगे। ये मानकर चलिए कि ये वारयस बाकी बीमारियों की तरह हमारे इर्द-गिर्द रहने वाला है। जैसे सामान्य सर्दी जुकाम से बचने के लिए एहतियात बरतना है ठीक उसी तरह इस वायरस से बचना है। इसके लिए जरूरी है कोविड गाइड लाइन की पालना । फ़िलहाल घर घर सर्वे किया जा रहा है ।

 

क्या कहते है एक्स्पर्ट 
मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर एवं कोविड के नोडल प्रभारी डॉ. सुरेंद्र वर्मा बताते हैं कि जो केस मिले है उन सभी ने दो-दो डोज भी लगा ली थी। इसके बावजूद इनका कोरोना की चपेट में आना जाहिर करता है कि कोरोना गया नहीं है, उसे हल्के में लिया जा रहा है। कोविड पॉजिटिव मरीजों की पिछले दस दिन से बढ़त को हल्के में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इसे खतरे का पूर्वाभास समझते हुए अलर्ट मोड में आ जाना चाहिए।

करीब 4 महीने बाद फिर से वापसी करनी शुरू कर दी
कोरोना की थर्ड वेव यानी फरवरी 2022 में जारी होने वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों ने करीब 4 महीने बाद फिर से वापसी करनी शुरू कर दी है। 27 फरवरी को एक साथ 21 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। उससे पहले 26 को 24, 25 को 21 तथा 24 फरवरी को 33 मरीज रिपोर्ट हुए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26