प्री-मानसून बना आफत: 28 ट्रॉलियों में फंसे 80 श्रद्धालु

प्री-मानसून बना आफत: 28 ट्रॉलियों में फंसे 80 श्रद्धालु

प्री-मानसून का असर उत्तर और मध्य भारत में नजर आने लगा है। मौसम बदलने के साध ही आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान सोमवार को मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे। मौसम बिगड़ते ही बिजली जाने से रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में अटक गईं।

28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं की सांस दो घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही। दोपहर करीब 3 बजे आंधी और बारिश होने से ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं। शाम करीब 5 बजे के करीब इन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |