बीकानेर में तेज आंधी व बारिश से कई जगह हुआ नुकसान, बालकनी गिरी, मवेशी मरने की भी सूचना - Khulasa Online बीकानेर में तेज आंधी व बारिश से कई जगह हुआ नुकसान, बालकनी गिरी, मवेशी मरने की भी सूचना - Khulasa Online

बीकानेर में तेज आंधी व बारिश से कई जगह हुआ नुकसान, बालकनी गिरी, मवेशी मरने की भी सूचना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी और आंधी का दौर शुरू है। कई जगह पर तेज आंधी व बारिश से नुकसान हुआ है। पूगल के बरजू गांव में ओलावृष्टि हुई है। वहीं महाजन व छत्तरगढ़ में भी ओलावृष्टि हुई है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश कई जगहनुकसान हुआ है। बालकनी गिरी, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। छतरगढ़ इलाके में मवेशी के मरने की भी सूचना मिली है।

लूणकरणसर धान मंडी के अंदर टीन शेड तबाह

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर के अंदर शाम को 6:00 बजे तेज आंधी और बरसात के कारण लूणकरणसर धान मंडी के अंदर टीन शेड तबाह हो गया। टीन सेट लूणकरणसर के व्यवसाय मुकेश तातेड का था। कस्बे के अंदर लाइट चली गई थी जिससे महाश्रमण जी के कस्बे के अंदर प्रवेश करते समय बड़ी दिक्कत आई श्रद्धालुओं को। इतनी तेज आंधी और बरसात होते हुए भी पुलिस प्रशासन सुचारू रूप से लोगों की सहायता की। ऐसा लगता है तेज आंधी के कारण लुणकनसर तहसील के अंदर काफी नुकसान का अंदाजा हो सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26