
शहर के इस स्थान पर प्रेमी- प्रेमिका शव पेड़ पर लटका मिला



नागौर। नागौर के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह खेत में पेड़ पर एक ही रस्सी के दो छोर से बनाए फंदे से 27 साल के युवक के साथ 16 साल की नाबालिग का शव लटका मिला। दोनों की कमर भी एक ही कपड़े से बनाए रस्से द्वारा आपस में बंधी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों शवों को फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद परिजनों को सुचना देकर पोस्टमार्टम के लिए शव छ्वरुहृ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। पुलिस को मौके से एक बाइक मिली हैं, जो मृतक के भाई की बताई जा रही है। प्राइमरी तौर पुलिस इसे लव एंगल में सुसाइड मान कर चल रही है। युवक और नाबालिग दोनों एक ही समाज के थे और एक ही मोहल्ले में रह रहे थे। सदर स्॥ह्र त्रिलोक वर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की गुड़ला गांव के पास भड़ाना रोड खेत में पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके हुए हैं। पुलिस को मौके से एक बाइक भी खड़ी मिली। इसके नंबरों से पुलिस ने युवक का पता लगाया। वहीं युवती की शिनाख्त ग्रामीणों ने ही कर दी थी। 16 साल की नाबालिग और गणेश पुत्र देव किशन खटीक (27 ) नागौर शहर में नक्काश गेट स्थित खटीकों के मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों रात भर से अपने घर से गायब थे। नाबालिग लडक़ी को परिजन ढूंढ रहे थे। वो यहां अपने ननिहाल में रह रही थी।

