आरटीओ कार्यालय में तीन घंटे गुल रही बिजली, परेशान होते रहे लोग

आरटीओ कार्यालय में तीन घंटे गुल रही बिजली, परेशान होते रहे लोग

बीकानेर। इस बार पूरे राज्य में राजस्व अर्जित करने में अव्वल जिला परिवहन कार्यालय में आमजन के लिए समस्याएं ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही। कभी स्मार्टकार्ड नहीं तो कभी केएमएस करने के लिए कार्मिक नहीं, तो कभी विंडो पर स्टॉफ नहीं मिलता ओर रही सही कसर बिजली गुल, और आये दिन सर्वर डाउन होने से निकल जाती है। बुधवार को अपने वाहनों और ड्राइविंग लाइसेंस कार्य के लिए आने वाले लोगों के बीकानेर आरटीओ कार्यालय पहुंचते ही सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल हो गई। लोग बिना बिजली के इस भयंकर गर्मी में भूखे-प्यासे बिजली आने की आस में पेड़ों और दीवारों के सहारे समय काटते रहे। परिवहन विभाग बीकानेर में ड्राइविंग लाइसेंस शाखा भवन व वाहन सम्बन्धी कार्य शाखा वाले मुख्य भवन दो भाग हैं और दोनों भागों में ही जनरेटर की सुविधा है। हालांकि लाइसेंस शाखा में तो जनरेटर चल गया था, परन्तु वाहन शाखा में जनरेटर नहीं चलाया गया। जिससे वाहनों के चालान संधारण,कैश काउंटर,वाहन परमिट,वाहन पंजीयन,ऐसाइमेंट,ट्रेड जारी करने जैसे महत्वपूर्ण काम अटक गये। उधर लाइट आने के बाद इंटरनेट का सर्वर डाउन हो गया और समस्या जस की तस बनी रही। कुछ शाखाओं में मोबाईल नेट से जोड़कर काम करने का प्रयास भी नाकाम रहा। परिवहन कार्यालय बीकानेर में बिजली गुल और बार बार इंटरनेट की समस्या से परेशान वाहन स्वामियों की समस्या को आर.टी.आई एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव परिवहन और जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करके बीकानेर आरटीओ कार्यालय में बिजली गुल होने पर जनरेटर का संचालन, इंटरनेट के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने और गर्मी में दूर दराज से आये लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था करवाने हेतु निर्देश जारी करने के लिए लिखा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |