
आरपीएस का महिला सिपाही और उसके 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील वीडियों वायरल, एसएचओ लाइन हाजिर






नागौर। खाकी को शर्मसार करने वाले अजमेर के ब्यावर DSP के पूल में एक महिला सिपाही और सिपाही के 6 साल के बच्चे के साथ नहाते हुए वीडियो मामले में अब नागौर के चितावा SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चितावा SHO प्रकाश मीणा पर आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद महिला सिपाही के पति ने ब्यावर DSP और अपनी पत्नी के खिलाफ उसके पुत्र का यौन शोषण करने को लेकर FIR दर्ज करने को लेकर परिवाद सौंपा था। लेकिन चितावा SHO प्रकाश मीणा ने मामले को दबाये रखा और FIR दर्ज नहीं की। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए SP अभिजीत सिंह ने चितावा SHO प्रकाश मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है और साथ ही उन्हें 17 CC की चार्जशीट देते हुए मामले की जांच डीडवाना एडिशनल SP को सौंपी है।पूल में आरपीएस हीरालाल सैनी महिला कॉन्स्टेबल के साथ। RPS हीरालाल सैनी अजमेर जिले के ब्यावर में डीएसपी के पद पर पोस्टेड थे। हाल ही में उनका एक महिला के साथ पूल में नहाते हुए वीडियो सामने आया। जिस महिला के साथ वह पूल में नजर आ रहे हैं, वह भी पुलिस कॉन्स्टेबल है। साथ ही वीडियो में एक बच्चा भी पूल में खेल रहा है। वह बच्चा महिला कॉन्स्टेबल का ही है। ये वीडियो करीब 2.38 मिनट का है जिसमें दोनों नग्न अवस्था में है। दोनों सारी मर्यादाओं को पार करते हुए अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे है। DGP एमएल लाठर ने शिकायत मिलने पर एक दिन पहले DSP हीरालाल सैनी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के कार्यकाल में उन्हें पुलिस मुख्यालय में ही हाजिरी देनी होगी। वही महिला भी जयपुर कमिश्नरेट में कॉन्स्टेबल के पद पर थी। शिकायत के बाद कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया है।आरपीएस हीरालाल सैनी पूल में नहाते हुए।महिला सिपाही के पति ने नागौर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 7 मई 2001 को कुचामन सिटी की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी और 2008 में उसकी राजस्थान पुलिस में नौकरी लग गई थी। 8 फरवरी 2015 को उनको एक बेटा हुआ। उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उसका कुछ लोगों ने मोबाइल पर स्टेटस भी लगा दिया था। इससे उसकी काफी बदनामी हुई है। वीडियो में जो बच्चा दिखाई दे रहा है, वह उसका 6 साल का बेटा है। वीडियो सामने आने पर सिपाही के पति ने नागौर के चितावा थाने में दोनों के खिलाफ परिवाद दिया था लेकिन तब चितावा SHO मीणा ने उसकी FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद अजमेर आईजी व डीजीपी को भी शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर ही जांच के बाद RPS को निलंबित किया गया है।


