चुनावी साल शुरू होने के साथ ही बीकानेर में राजनीतिक गतिविधियां हुई तेज - Khulasa Online चुनावी साल शुरू होने के साथ ही बीकानेर में राजनीतिक गतिविधियां हुई तेज - Khulasa Online

चुनावी साल शुरू होने के साथ ही बीकानेर में राजनीतिक गतिविधियां हुई तेज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजस्थान की प्रमुख पार्टियों के नेता सक्रिय हो गए हैं। बीकानेर में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। कांग्रेस व बीजेपी द्वारा एक के बाद एक आयोजन करने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को लूणकरनसर में कांग्रेस हुई सभा में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को याद करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच आम आदमी के कल्याण की है, इस पार्टी के नेताओं ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है। वर्तमान समय में नकारात्मक ताकतों को रोकने के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मनोयोग के साथ काम करना होगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। नापासर ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष भंवर लाल पडिहार ने कहा कि़ कांग्रेस पार्टी नेतृत्व और पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे यथा संभव पूरा करने का प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा व पंचायत राज के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, बीकानेर सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा,मंडी के पूर्व चेयरमैन बाबू खां कुरेशी आदि ने भी संबोधित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26