नशे करने वालों को टोकना पुलिसवालों को पड़ा भारी नशेडियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला - Khulasa Online

नशे करने वालों को टोकना पुलिसवालों को पड़ा भारी नशेडियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला

नशे करने वालों को टोकना पुलिसवालों को पड़ा भारी नशेडियों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला
बीकानेर। उपद्रवी और नशेबाज लडक़ों को पार्क में नशा करने से रोकना पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ा। पुलिस को शिकायत मिली थी कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पब्लिक पार्क में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस ने युवकों को पार्क में नशा करने से मना किया। नशे में धुत्त इन युवकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। नशेड़ी युवकों ने पुलिसवालों को भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले के बाद पुलिसवाले वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भागते हुए भी दिखे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों ने इन युवकों को दबोच लिया। शहर में नशेडियों की भरमार है जो दिनदहाड़े ही नशा करते रहते है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी नशे रोकने में पुलिस नाकामा रह रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26