पुलिसकर्मियों ने फिर किया व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार

पुलिसकर्मियों ने फिर किया व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस कंट्रोल रूम के वाहन में सवार पुलिसकर्मियों की ओर से व्यापारी दिनेश लखोटियो से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने एसपी को अवगत करवाया कि व्यापारी लखोटिया 14 अप्रेल को व्यास कॉलोनी से आ रहा था। जैसे ही मॉर्डन मार्केट के पास आया तो पुलिस कंट्रोल रूम के वाहन चालक ने बाइक के आगे गाड़ी लगाकर उससे अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलोच किया। उन्होंने मामले की जांच करवाकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कोटगेट थाने में दस अप्रेल को दर्ज हुए अपहरण व मारपीट के मामले की जांच उच्चाधिकारियों से करवाने की मांग को लेकर रामसर पुलिस थाना नापासर निवासी रामनाथ ने एसपी को पत्र सौंपा है।
पत्र में लिखा है कि उसके पुत्र प्रेमप्रकाश से आरोपियों ने मारपीट की, जिसकी वजह से उसका पुत्र पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती है। आरोपी उसके पत्र से एक लाख तीस हजार रुपए भी छीनकर ले गए। उन्हें संबंधित थाने से न्याय की उम्मीद नहीं है। प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों से करवाई जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |