किराना की दुकानों को खोलने को लेकर कही जगह पुलिस व व्यापारियों में बहस - Khulasa Online किराना की दुकानों को खोलने को लेकर कही जगह पुलिस व व्यापारियों में बहस - Khulasa Online

किराना की दुकानों को खोलने को लेकर कही जगह पुलिस व व्यापारियों में बहस

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ राज्य सरकार ने एक गाइडलाइन जारी साफ-साफ लिखा है कि प्रदेश की सभी किराना की दुकानें खुलेगी इनको किसी तरह से बंद नहीं किया जायेगा। लेकिन वहीं बीकानेर पुलिस ने कई जगहों पर जब सुबह किराना की दुकान वाले अपनी प्रतिष्ठान खोलने आए तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको दुकाने नहीं खोलने दी कि आपको दुकाने नहीं खोलनी है जब उन्होनें कहा कि गाइडलाइन में किराना की दुकाने खोल सकते हो लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी की भी नहीं सुनी और व्यापारियों को मौके से भगा दिया। सदर थाना क्षेत्र में मौजूद दुकानों को भी सदर पुलिस ने नहीं खोलने दिया। जब इस बारे में सदर थानाधिकारी से बात हुई तो उन्होने कहा कि दुकान खोल सकता है लेकिन होम डिलेवरी कर सकता है और अगर दुकाने खुलती है तो भीड़ होगी और अभी सब का जीवन बचाना जरुरी है इसलिए व्यापारी भी इस बात का थोड़ा ध्यान रखे जरुरत हो तो दुकान खोले नहीं तो नहीं खोले। शहर के बड़ा बाजार, फड़बाजार, जस्सूसर गेट आदि इलाको में अभी भी दुकानों को खोलकर स्थिति साफ नहीं हुई है। व्यापारियों को कहना है कि पुलिस प्रशासन अपनी अलग से ही गाइडलाइन चला रहा है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ साफ कहा है कि किराना की दुकाने खुली रहेगी इसमें कही नहीं कहा कि दुकानदार होम डिलेवरी करेंगे या मौहल्ले की दुकाने खुलेगी ऐसा कही भी गाइडलाइन में नहीं है लेकिन बीकानेर पुलिस गाइडलाइन के ऊपर होकर कार्य कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26