
पुलिस ने ठेलों वालों पर की कार्यवाही






बीकानेर। शहर में बढते यातायात से परेशान पुलिस ने आज सड़क के किनारे लगे पिचका पापड़ी लगे ठेलों के कारण यातायात अवरुध हो रहा था इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने तोलियासर भेरूजी गली मॉडर्न मार्केट में लगने वाले स्थाई थे ठेलो को जिसमें फ्रूट पिचके फास्टफूड सहित लगभग 10 से 12 ठेलो को आज यातायात पुलिस द्वारा कर्यवाही की गई जिसमें कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाएगा और उसके बाद जो भी जुर्माना लगेगा उसके बाद छोड़ा जाएग आने वाले दीपावली त्यौहार को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों से ऐसी कार्रवाई आगे भी की जाएगी जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे ठेले वालों को बार बार समझाने के बावजूद भी यह ठेले वाले बार-बार उसी स्थान भीड़भाड़ वाले स्थान पर आकर अपना ठेला लगाते हैं जिसके कारण से यातायात बाधित होता है।


