उम्मीद पर सवार त्यौहारी बाजार,व्यापारियों को त्योहार देंगे राहत - Khulasa Online उम्मीद पर सवार त्यौहारी बाजार,व्यापारियों को त्योहार देंगे राहत - Khulasa Online

उम्मीद पर सवार त्यौहारी बाजार,व्यापारियों को त्योहार देंगे राहत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्राद्ध समाप्त होने के साथ ही त्योहारी सीजन के लिए बाजार तैयार हो रहे हैं। बड़े थोक व्यापारियों ने उम्मीदों के सहारे आने वाले नवरात्र व इसके बाद के त्योहारों को देखते हुए खरीदारी और माल के ऑर्डर भेजने की तैयारी कर ली है। अधिकांश बाजार में अभी थोक व्यापारी और कुछ अन्य ने भी त्योहारों को देखते हुए अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। कोरोना का साया पूरी तरह से समाप्त हो जाए और बड़े त्योहारों पर खरीदारी परवान चढ़े, इसी उम्मीद के साथ बाजार को बूम मिलने की पूरी संभावना है। व्यापारी भी यही चाहते हैं कि मार्केट की मंदी दूर हो और खरीदारों से बाजार गुलजार नजर आए। नवरात्र के साथ ही फिर से बाजारों को बूस्ट मिलने की हर किसी को उम्मीद है। इसके लिए माल मंगवाने और खरीदारी को लेकर प्लान तैयार हो चुके हैं।
शुभ मुहूर्त का रहेगा सभी को इंतजार
कोविड की मुश्किलों और मंदी का रोड़ा अटकने के बावजूद बाजार त्योहारी सीजन में उड़ान भरने को तैयार है। कारोबारी गिरावट के बाद भी इस दीपावली को लेकर व्यापारी मुस्तैद हैं। ग्राहक के साथ उन्हें भी नवरात्र,दशहरा, दीपावली पर शुभ मुहूर्त का अभी से ही इंतजार है।
मांग पर निर्भर है बाजार
व्यापारियों का मानना है कि बाजार मांग पर निर्भर है। इसलिए इस बार यह उम्मीद है कि पिछली बार के मुकाबले कोरोना का असर अधिक रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब जिले से कोरोना लगभग गायब हो गया है। इसलिए इस बार नवरात्र से लेकर दिवाली तक बाजार में हर वस्तु की मांग बढऩे की पूरी उम्मीद है। यह बाजार के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।
व्यापारियों को त्योहार देंगे राहत
कोरोना के कारण व्यापारी काफी आहत रहे हैं। उन्हें उम्मीद इस बात की है कि त्योहार अच्छे से निकल जाए तो काफी राहत मिलेगी। पहले ही दो बार के लॉकडाउन होने से बड़ा नुकसान झेल चुके हैं। अब आने वाले त्योहारों पर उम्मीद टिकी है कि जमकर बिक्री हो और कोविड का साया दूर-दूर तक नजर नहीं आए।
नवीन चौहान, फर्नीचर व्यवसायी
मांग ज्यादा रहने की उम्मीद
कोरोना का साया लगभग पूरी तरह से हट तो गया है लेकिन अभी भी सभी को सावधानी रखनी होगी। कोरोना नहीं होने से लोग बाजार आएंगे और त्योहारों पर बिक्री बूम पर होगी। रेडीमेड कपड़ों की ग्राहकी भी अच्छी चलने की उम्मीद है।
सुशील बंसल, रेडीमेड व्यवसायी
मोबाइल पर मिलेगी कई स्कीम
नवरात्र पर ही मोबाइल फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जाएंगे। इस बार त्योहारी सीजन पर ऑन लाइन पर भी कई तरह के ऑफर आएंगे। लेकिन ऑफ लाइन मोबाइल लेने से कई तरह के ऑफर के साथ अन्य कई फायदे भी रहते हैं। ग्राहकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
निखिल, मोबाइल व्यवसायी
बाजार में उतारी नई गाडिय़ां
नवरात्रों में वाहन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते ऑटो कंपनियों ने मार्केट में नई गाडिय़ां उतारी हैं। नवरात्र के पहले दिन कई गाड़ी बुक करवाई गई हैं। कंपनी की ओर न केवल नवरात्र, बल्कि पूरे फेस्टिवल सीजन को फोकस करके प्लानिंग तैयार की है। पहले की भांति इस बार भी ग्राहकों को गाड़ी खरीद पर अनेक स्कीम व उपहार देने की योजना है।
रामरतन धारणियां,ऑटो मोबाइल व्यवासायी
ज्वैलर्स मार्केट : 15 से 20 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
ज्वैलर्स मार्केट में नवरात्रों ही नहीं, पूरे माह को फोकस करके तैयारी की गई है। आभूषणों की खरीददारी धनतेरस व दीपावली पर ज्यादा रहती है। मार्केट में सोने व चांदी के नए-नए आइटम की बराबर डिमांड है। इस कारण नए आइटम तैयार किए जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल 15 से 20 करोड़ रुपये का नवरात्रों में कारोबार हुआ था। अबकी बार भी यही उम्मीद है।
रेवन्तराम जाखड़,टी एन ज्वैलर्स
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को आगामी त्योहारी सीजन में बूम की आस
कोरोनो संक्रमण का प्रभाव छोटे-बड़े सभी उद्योग-धंधों में देखने को मिला है। व्यापारियों को अपने व्यापार में इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ा। अब व्यापारी इस चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। आम आदमी की जिन्दगी का हिस्सा बन चुका इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार भी डगमगाया है। तीसरी लहर की आशंका के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को आगामी त्योहारी सीजन में बूम की आस बनी है। त्योहारी सीजन में शॉपिंग का प्रमुख सेक्टर
इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स आज हर घर की शान बन चुके हैं। त्योहारी सीजन में शॉपिंग के बड़े सेक्टर के रूप में बाजार में अपने पांव जमा चुका है। हर त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स का करोड़ों रुपयों का कारोबार होता है। कोरोना के कारण गत दो वर्ष में इस कारोबार की कमर टूट गई। ऐसे में व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में नवाचार कर ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी कर रहे है।
फेस्टिवल के साथ ही आएगी ऑफर व स्कीम्स
आगामी नवरात्रि, धनतेरस-दीपावली आदि फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ऑफर व स्कीम्स की बहार शुरू हो जाएगी। व्यापारी कोरोना से बचाव के तरीकों के साथ ही अपने व्यापार में कई तरह के परिवर्तन व नवाचार करेंगे। व्यापारी सरकार की कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देंगे।
फेस्टिव सीजन के प्रमुख सुविधाएं
– ई-डेमो- ग्राहक को हर इलेक्ट्रॉनिक आयटम का ई-डेमो देकर जानकारी देना।
– होम डिलीवरी- ग्राहक की ओर से खरीदे गए आयटम की होम डिलीवरी की सुविधा देना।
– डिजीटल जानकारी- ग्राहक को प्रोडक्ट ऑपरेट की डिजीटल जानकारी देना।
– हर आयटम की खरीदारी पर गिफ्ट, कैशबेक सुविधा देना।
– खरीदारी पर जीरो पर्सेन्ट डाउन पेमेंट सुविधा देना।
कोरोना की चोट खाए इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को आगामी फेस्टिवल सीजन से बहुत उम्मीदें हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक योजनाओं, ऑफर की तैयारी कर ली है। यह त्योहारी नहीं हर सीजन में चलने वाला व्यापार है।,राजीव सिंह,डीजी वल्र्ड
व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नवाचार किए हैं। इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स हर घर की जरुरत बन चुके है। फेस्टिव सीजन के साथ आगामी वैवाहिक सीजन में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। आनंद पुरोहित,सुपर मोटर्स

बाजार में रौनक लौट आई
कोरोना ने व्यापार की कमर तोड़ दी है। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कम प्रभाव के चलते बाजार में रौनक लौट आई है। उम्मीद है कि इस बार सावे के साथ साथ आने वाले त्यौहारों में खरीदारी जमकर होगी और बाजार एक बार फिर पटरी पर आएगा।
राजीव अरोड़ा,सुहाग साड़ीज

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26