Gold Silver

बीकानेर: तेज रफ्तार व बिना नंबरी वाहनों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 61 सीज

बीकानेर. शहर में तेज रफ्तार व यातायात नियमों को धता बता कर सरपट वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह से शाम पांच बजे तक यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में चले अभियान में सैकड़ों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 67 तेजगति से वाहन चलाने के मामले में , 41 बिना नंबरी, 14 बुलेट बाइक मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर, 61 पिकअप व बोलेरों गाड़ियां, जिन्होंने लोहे के गाटर का बंफर लगाया था, उन पर कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने पर दो जनों को पकड़ा। इसके अलावा 321 बिना हेलमेट, तीन सवारी सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp 26