हथियारों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे - Khulasa Online हथियारों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे - Khulasa Online

हथियारों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 3 पिस्टल और 9 कारतूस बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं। पकड़े गए दो आरोपी लोडेड पिस्तौल लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम वार्ड 58 में पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ तलाशी ली तो उसके पास लोडेड देसी पिस्टल मिला। पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर मौके से हनुमान उर्फ कालू (43) पुत्र रामप्रताप कुम्हार निवासी वार्ड 58, सुरेशिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दलीप सिंह को सौंपी गई। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल चेतनराम और बलदेव कुमार शामिल थे।

दूसरी कार्रवाई में जंक्शन पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मुकेश कुमार उर्फ सोनू निवासी सुरेशिया अपने घर से पिस्तौल लेकर निकला है और ट्रांसपोर्ट नगर में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम बाइपास पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे खाली जगह में पहुंची तो वहां घूम रहा एक जना पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच तलाशी ली तो उसके पास देसी पिस्तौल मिला। पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर मौके से मुकेश कुमार उर्फ सोनू (27) पुत्र विक्रमसिंह ओड निवासी वार्ड 59, सुरेशिया को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार और बलदेव सिंह शामिल थे।

तीसरी कार्रवाई में एएसआई शिवनारायण के नेतृत्व में गश्त कर रही जंक्शन पुलिस थाना की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और पिस्तौल लेकर सूरतगढ़ बाइपास रोड पर खुंजा वाटर वर्क्स टंकी के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां खड़ा एक युवक पुलिस को आते देख भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच तलाशी ली तो उसकी लोवर की जेब से लोडेड पिस्टल मिला। पिस्टल में चार कारतूस भरे हुए थे। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस बरामद कर राकेश उर्फ रिंकू उर्फ गेल (24) पुत्र नन्दराम यादव निवासी वार्ड 1, रामदेव मंदिर के पास संगरिया हाल किरायेदार नई खुंजा, जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। इस मुकदमे की जांच एएसआई रोहताश कुमार कर रहे हैं। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल और कॉन्स्टेबल नरेश कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26