
देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस थाने का किया जाएगा घेराव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 9 अगस्त को पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में गजनेर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा। भाटी ने पत्र में बताया कि पिछले काफी वक्त से गजनेर थानाधिकारी की हठधर्मिता एवं हिटलरशाही की शिकायतें मुझे प्राप्त हो रही है इसी क्रम में मुख्य नहर आर.डी. 820 पर अपने स्वामित्व वाली दुकान का निर्माण कर छत डाल रहे जगदीश सिंह पुत्र सवाईसिंह के यहां पुलिस पहुंची सहायक थानेदार और साथ में सिपाही गजनेर थानाधिकारी का लिखित चेतावनी पत्र लेकर और कहा आपके विरुद्ध नरेन्द्र प्रताप सिंह ने एक परिवाद दिया है कि निर्माणाधीन स्थल पर उनकी भी भूमि आती है इसलिए पैमाइश होने तक काम रोक दो।
चेतावनी पत्र प्राप्त करने वाले प्रार्थीगणों ने मुझसे सम्पर्क कर बताया कि उनके स्वामित्व वाली भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने जबरिया रुकवा दिया है।
जहां तक मेरी जानकारी है सीआरपीसी में निर्माणाधीन कार्य को रुकवाने का अधिकार पुलिस को नहीं है, विवाद या झगड़ा होने पर भी चेतावनी पत्र देने का अधिकार भी पुलिस को नहीं है, शांतिभंग होने का अंदेशा होने पर सम्बन्धित व्यक्तियों को पाबन्द किया जा सकता है। राजस्व क्षेत्र में यह अधिकार राजस्व अधिकारी को है और ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंचायत को है।
गजनेर थानाधिकारी अपने पद के पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, थानाक्षेत्र में जगह जगह अपनी हिटलरशाही चला रहे हैं, न्याय अन्याय, सही गलत को सुना या जाना नहीं जाता और मनमानी करने पर आमादा है।
पुलिस की हिटलरशाही और मनमानियों को रोकने के लिए मेरे नेतृत्व दिनांक 09 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 10 बजे पुलिस थाना गजनेर का घेराव कर, जवाब तलबी की जाएगी।


