थानाधिकारी सुथार ने दिखाई तत्परता, घटना के दो दिन के भीतर दबोचे पांच खूंखार डकैत, पढ़ें पूरी खबर

थानाधिकारी सुथार ने दिखाई तत्परता, घटना के दो दिन के भीतर दबोचे पांच खूंखार डकैत, पढ़ें पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग पुलिस ने दो दिन पहले हुई डकैती में सफलता हासिल कर ली है। चुनावढ़ थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपियों ने लोन कंपनी के कम्यूनिटी सर्विस ऑफिसर से दिन दहाड़े लूट की थी। ऑफिसर का नाम पवन कुमार नाई है जो कि चुनावढ़ से पैंसठ हजार रूपये कलेक्शन करके सहारणवाली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने परिवादी के आगे बाइक लगाई।

इससे परिवादी नीचे गिर गया। बाद में आरोपियों ने लोहे की राड़ से परिवादी को पीटा तथा पैसे, मोबाईल, टेबलेट, कागजात आदि मोटरसाईकिल सहित लेकर फरार हो गए। थानाधिकारी परेमेश्वर सुथार ने घटना दर्ज करते हुए तुरंत तफ्तीश शुरू की। और दो दिन के अंदर ही पांच डकैतों को दबोच लिया। आरोपियों के नाम गुरप्रीतसिंह उर्फ सोढ़ी, गुरविन्द सिंह उर्फ गोरा, सोनू उर्फ काकासिंह, गुरसेवकसिंह उर्फ सेवी व लखविन्दरसिंह उर्फ काला बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पूछताछ में केसरीसिंहपुर, मटीलीराठान, श्रीकरणपुर व अन्य कई जगह लूट व चोरी की वारदातें की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |