फ्रॉड की गई राशि पुलिस ने करवाई वापिस, पीडि़तों को मिली राहत - Khulasa Online फ्रॉड की गई राशि पुलिस ने करवाई वापिस, पीडि़तों को मिली राहत - Khulasa Online

फ्रॉड की गई राशि पुलिस ने करवाई वापिस, पीडि़तों को मिली राहत

बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों से आमजन परेशान हो रहे थे कि उनके खातों से रुपये पार हो जाते है। इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा के नेतृत्व में साईबर क्राईप रेस्पोन्स सेल का गठन किया गया। जिला स्तर पर एक हैल्पलाइन नंबर १००, ०१५१ २२०६९९२, ९५३०४१३९५९ जारी किये जिससे अब आमजन के साथ साइबर ठगी होते ही इन नंबरों के द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिससे साइबर क्राईम रेस्पोन्स सेल द्वारा तुरंत कार्यवाही तकनीकी साधनों से उनको पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने अब तक २२६७९३ रुपये बचाया गये है। अन्य फ्रॉड अमाउन्ट पर पुलिस की कार्यवाही जारी है जल्द ही इनको भी पूरा कर लिया जायेगा। अभी तक पुलिस ने तीन जनों को रुपये रिफण्ड करवा दिये है। जिसमें पुलिस ने बताया कि ३० जनवरी को जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहित ने शिकायत दर्ज करवाई कि गुगल पर जाकर एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर बात की तो उसने एनीडेस्क ऐप्प डाउनलोड करने को कहा और एक लिंक भेजा जब मेरे ऐप्प डाउनलोड किया तो मेरे खाते से अचानक रुपये पार हो गये। मोहित के खाते से ५१८५ रुपये रिफण्ड करवाये गये। वहीं दूसरा गंगाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले भागीरथ ने शिकायत दर्ज करवाई उसके खाते से ८१०० रुपये ठग ने पार कर लिये थे। पुलिस ने भागीरथ के २५९४५ रुपये रिफण्ड करवाये गये तथा रहे ५५२५५ रुपयों पर होल्ड लगवा रखा है जिसको जल्दी ही रिफण्ड करवाने की कोशिश जारी है। इसी तरह नयाशहर क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैन किराये पर टैक्सी बुक करने के लिए ऑनलाइन सर्ज किया तो एक नंबर पर मैने संपर्क किया तो उसने बताया कि आप १०० रुपये फोन पे से भेजने होंगे तब मैने फोन पे के माध्यक से १०० रुपये भेज दिये। तो ठग ने तुरंत एक लिंक भेजा लिंक को खोलते ही मेरे खाते से २४००० रुपये पार कर लिये। पुलिस ने परिवादी प्रशांत को २४००० रुपये रिफण्ड करवा दिये है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनाधिकृत लिंग को क्लिक नहीं करे ना ही पेमेंट प्राप्त करने के लिए किसी क्यूआर कोड को स्कैन करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26