पुलिस ने 51 घंटे में किया खुलासा,कहासुनी का बदला लेने को की थी बाबा की हत्या 

पुलिस ने 51 घंटे में किया खुलासा,कहासुनी का बदला लेने को की थी बाबा की हत्या 

श्रीगंगानगर । गांव मांझूवास में गुरुवार देर रात हुई बाबा लखीनाथ की हत्या करीब दस दिन पहले हुई कहासुनी का नतीजा थी। बाबा की डेरे में आने वाले दो लोगों से मामूली कहासुनी हुई। इन दोनों ने गुरुवार देर रात शराब के नशे में बाबा को पीटने का प्लान बनाया। लकड़ी के घोटने से बाबा के सिर में इतनी तेज चोट मारी की बाबा लखीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए इस मामले में दो लोगों को पकड़ा। इनमें से एक किशोर है।

बाबा से हुई थी कहासुनी
गांव मांझूवास के बंसीलाल (28) पुत्र खेतपाल और उसके एक साथी किशोर का बाबा लखीनाथ के पास डेरे में आना-जाना था। दोनों बाबा से बातचीत करते रहते थे। इसी दौरान करीब दस दिन पहले बंसीलाल और उसका साथी किशोर बाबा के पास आए। इन दोनों की बाबा से कहासुनी हो गई। तब से ये दोनों डेरे में बाबा के पास नहीं आ रहे थे। गुरुवार देर रात दोनों ने डेरे के सामने वाटरवर्क्स की टंकी के पास बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों ने बाबा से कहासुनी का बदला लेने का प्लान बनाया। घमूड़वाली एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि दोनों नशे के आदी थे। ऐसे में दोनों नशे की हालत में रात में डेरे में घुसे और कमरे में सो रहे बाबा लखीनाथ पर लकड़ी के घोटने से वार कर दिया। इससे बाबा लखीनाथ की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |