
RAS परीक्षा: कोचिंग संस्थान को फायदा देने के लिए बदला सिलेबस, परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाएं सरकार






राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हर दिन नया विवाद सामने आ रहा है। रीट के बाद अब RAS मुख्य परीक्षा में धांधली का नया मामला सामने आया है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि सरकार ने निजी कोचिंग संस्थान को फायदा पहुंचाने के लिए RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस बदला है। ताकि कोचिंग संस्थान के ज्यादा से ज्यादा बच्चे RAS मुख्य परीक्षा पास कर सके।
मीणा ने आरोप लगाया कि इसके अलावा बीएम शर्मा और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए लोग जयपुर में टारगेट सिविल के नाम से एक कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। इस संस्थान को फायदा पहुंचाने के लिए RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस आखरी वक्त में बदला गया है। इतना ही नहीं बल्कि यह सिलेबस राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों और बीएम शर्मा ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि जब भी किसी परीक्षा की अधिसूचना जारी होती है। तो उसके साथ सिलेबस भी जारी होता है। ऐसे में उस सिलेबस को किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता। लेकिन सिर्फ एक कोचिंग को फायदा पहुंचने के लिए RAS मुख्य परीक्षा का सिलेबस बदल दिया गया है। जो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी है।
