
कार में मिला पुलिस कांस्टेबल का शव






अजमेर। अजमेर जयपुर नेशनल हाइवे पर बांदरसिन्दरी के सर्विस लेन पर कार में पुलिस कांस्टेबल का शव मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी देर खड़ी कार को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना की और पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय मॉच्र्यूरी पहुंचाया। पुलिस ने नागौर निवासी मृतक के परिजन को सूचना कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांदरसिन्दरी में अजमेर जयपुर नेशनल हाइवे के सर्विस लेन पर करीब तीन चार घंटों से कार को खड़ी देखा। कार में एक युवक भी दिखाई दिया। इस पर पुलिस को सूचना की। पुलिस ने आकर जब देखा तो कार में शव मिला। कार में मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान कुटियासनी डेगाना नागौर निवासी पुलिस कांस्टेबल शिवपाल पुत्र मोतीराम के रूप में की। पुलिस ने शव को राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के चीरघर पहुंचाया। साथ ही मृतक के परिजन को सूचना कर दी है। कार खुद मृतक की है। परिजन के आने व पुलिस जांच से इस बारे में जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कांस्टेबल के एक छोटा भाई और 2 बड़ी बहन है। मृतक के एक साल पहले भी मानसिक स्थिति सही नहीं होने पर विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज चला।


