रीट परीक्षा में सलेक्शन के नाम हड़प लिये लाखों रुपये - Khulasa Online रीट परीक्षा में सलेक्शन के नाम हड़प लिये लाखों रुपये - Khulasa Online

रीट परीक्षा में सलेक्शन के नाम हड़प लिये लाखों रुपये

बीकानेर। किस तरह से सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों रुपये बिना सोचे समझे किसी को दे देते है कि किसी तरह से सरकारी नौकरी मिल जाये। अभी हाल ही दो परीक्षाओं में किस तरह से गिरोह ने लोगों को फंसाकर रुपये लेकर उनको परीक्षा में पास करवाने की एवज में रुपये लिये। ऐसा ही एक मामला और प्रकाश में आया है। जहां एक युवक ने किसी तरह से रीट परीक्षा में सलेक्शन के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये। जोशीवाड़ा में मीणाओं का मोहल्ला निवासी मुकेश मीणा की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने सत्र 2012-13 में टीटी कॉलेज से बीएड की थी।
सुजानदेसर निवासी सुनील ने भी उसी के साथ बीएड की थी जिससे उनमें गहरी दोस्ती थी। 27 जुलाई को सुनील उसके पिता शंकरलाल और भाई प्रेम मेघवाल उसके घर पहुंचे। सुनील ने उसे बताया कि वह सैकंड ग्रेड टीचर लग गया है और उसकी ऊपर तक अच्छी पहुंच है। 8 लाख देने पर वह रीट की परीक्षा में उसका सलेक्शन करवा देगा।इसके लिए 4 लाख आज ही देने होंगे। इस दौरान मां केसर देवी पास ही खड़ी थी जिसने रुपयों की व्यवस्था करने के लिए कह दिया। मां ने अपने गहने गिरवी रखे और 4 लाख सुनील को दे दिए। बाद में पता चला कि सुनील सैकंड ग्रेड टीचर नहीं है उसने फर्जी आईडी दिखाई थी। रुपए लेने के लिए वह सुजानदेसर में सुनील के घर गया तो उसके पिता और भाई मिले।
उन्होंने कहा कि एक सोसाइटी से 4,45000 मिलने वाले हैं। सोसाइटी में 35000 बकाया है जो जमा करवाते ही हमें हमारी राशि मिल जाएगी और तुम्हारे 4लाख वापस लौटा देंगे। मुकेश ने अपने भाई के मोबाइल से फोन पर के जरिए 35000 खाते में ट्रांसफर करवा दिए। उसके कुछ दिनों बाद में तगादा किया तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से साफ इंकार कर दिया। कोतवाली पुलिस थाने के एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26