गंगाशहर से स्मैक सहित दो तस्कारों को पुलिस ने दबोचा

गंगाशहर से स्मैक सहित दो तस्कारों को पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के नशे को लेकर सभी थानाधिकारियों को दिये गये कड़े निर्देशों के बाद जिला पुलिस के गंगाशहर पुलिस व डीएसटी टीम ने मिलकर दो युवकों से 70 ग्राम स्मैक सहित दो तस्कारों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही तस्कर बीकानेर के निवासी है जिसमें एक भुट्टों का बास निवासी हैदर अली पुत्र मोहम्मद सलीम व सुभाष पुरा निवासी विक्रम सिंह पुत्र सज्जन सिंह के रूप में हुई है। गंगाशहर के महावीर चौक के पास की एक गली से इन तस्करों को दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार डीएसटी की सूचना पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण मय टीम ने यह कार्रवाई की है। इन्होंने की कार्यवाही सुभाष बिजारणियां व राणीदान चारण मय टीम में एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई जगदीश विश्नोई, एचसी कानदान सांदू, एचसी साइबर सैल दीपक यादव, एचसी अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल मांगीलाल, ड्राइवर पूनमचंद, कांस्टेबल दलीप सिंह व कांस्टेबल योगेन्द्र शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |