पुलिस ने हाईवे पर राहगिरों से नगदी व मोबाइल लूटने वाले दो बदमशों को दबोचा

पुलिस ने हाईवे पर राहगिरों से नगदी व मोबाइल लूटने वाले दो बदमशों को दबोचा

बीकानेर। व्यास कॉलोनी इलाके में जोधपर बाईपास हाईवे पर विजयवर्गीय ढाणी के आस पास रात को झपटमारी कर राहगिरों से मोबाईल और नगदी लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। सीआई अरविन्द भारद्वाज ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों में हिरालाल जोशी और अमित कुमार शामिल है। इनका तीसरा साथी अभी पकड़ में नहीं आया है,जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गत एक अक्टूबर को हाजिर थाना हुए अभिषेक इणखिया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात को मैं अपने फुफेरे भाई जीतू के साथ बाईक पर जा रहा था,इसी दरम्यान एक बाईक पर सवार होकर आये तीन ढाटाधारी युवकों ने हमें रोक लिया और मारपीट कर मेरा मोबाईल,नगदी और आधार कार्ड लूट ले गये। सीआई ने बताया कि इससे पहले जोधपुर बाईपास के हाईवे पर अज्ञात युवकों द्वारा राहगिरों से लूट की वारदातों की शिकायत मिली थी। अज्ञात बदमाशों का दबोचने के लिये थाना पुलिस की टीम ने देर रात को इस हाईवे पर घूमने वाले संदिग्ध युवकों को दबोचना शुरू कर दिया। इस दौरान हिरालाल जोशी और उसका साथी अमित कुमार पुलिस के हत्थे चढ गये। दोनों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गई तो लूट की वारदत कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार इनका तीसरा साथी अभी फरार है । इनसे पूछताछ में हाईवे पर लूट और छीनाझपटी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |