इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

देशनोक। देशनोक पुलिस और डीएसटी बीकानेर ने दो हज़ार का इनामी बदमाश विजयपाल और दिनेश कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया है। देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि दो हज़ार का इनामी बदमाश विजयपाल लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
रविवार को उसे बीकानेर से गिरफ्तार किया। विजयपाल के खिलाफ बीकानेर के अलग अलग थानों सहित हनुमानगढ़, चूरू में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस कुल 15 मामले दर्ज है। पिछली 24 जुलाई को पलाना के पास एनएच 89 पर दिन घटना के बाद विजयपाल ने अलग अलग वेश बदलकर नेपाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर सहित बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रो में फरारी काटी। डेढ़ महीना नेपाल में बिताया। क्या था मामला : पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती रहे जयसिंह देसर मगरा निवासी महेंद्र भांभू के पर्चा बयान पर विजयपाल भांभू व उसके भाई दिनेश, रामचन्द्र बिश्नोई, अशोक भादू सुनील गोदारा, बजरंग गोदारा, काकड़ा निवासी कमल डेलू, बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट व पांच-सात अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा देशनोक थाने में दर्ज हुआ था। घटना 24 जुलाई की है। महेंद्र बस से बीकानेर आ रहा था। दो गाडिय़ों में सवार होकर बदमाश पलाना पहुंचे तथा बस रुकवाकर महेंद्र पर जानलेवा हमला किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |