Gold Silver

तीन साल से फरार तस्कर को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। वांच्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान के तहत कोलायत थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन साल से फरार एक स्थायी वारंटी को धर दबोचा । एसएचओं कोलायत बलवंत कुमार ने यह
जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शशी भारती पुत्र रामा भारती निवासी मालवीय नगर जयपुर हाल प्रबंधक रामैया एन्टरप्राईजेज कालवाड़ रोड़ के खिलाफ बीकानेर कीएनडीपीएस कोर्ट नेे स्थायी वारंट जारी कर रखा था। थाना पुलिस की टीम सरगर्मी
से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी,आरोपी तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहा था । पुलिस का सूचना मिली कि आरोपी जयपुर की कालवाड़ रोड़ किसी शॉप में काम करता है। पुख्ता सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेा कर जेल भिजवा दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल सोमराज,बस्तीराम,सुरजाराम शामिल थे।

Join Whatsapp 26