
जान से मारने की नियत से युवक को पिकअप से मारी टक्कर, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा







बीकानेर। नोखा थाना इलाके के गांव अणखीसर में बीते माह हुई जानलेवा हमले की वारदात के एक मुलजिम को थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई नोखा आलोक सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 अगस्त को सुरजनदास के साथ हुई हमलेबाजी की वारदात में नामजद भजनगिरी पुत्र ओमगर और श्रवणगिरी पुत्र आसुगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पीकअप जब्त कर ली। इस घटना को लेकर अणखीसर निवासी महावीरदास ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 27 अगस्त की सुबह मेरा भाई सुरजनदास मोटरसाईकल पर सवार होकर खेत जा रहा था,ज्योही रामदेव मंदिर के पास अणखीसर पहुंचा तो पिछे से पिकअप गाड़ी में सवार होकर आये भजनगिरी ने मेरे भाई सुरजनदास को जान से मारने की नियत से पिकअप गाड़ी से टक्कर मारी जिससे वो जमीन पर गिर गया तभी पिकअप गाड़ी मे से भजनगिरी, श्रवणगिरी, मनोजगिरी, कालगर, खेमगर, महावीरगर, पनगर, महेन्द्रगिरी, मालगिरी व अमरगिरी जाति गोस्वामी निवासी अणखीसर ने मेरे भाई केसुरजनदास के साथ जान से मारने की नियत से लाठियो से मारपीट की जिससे सुरजनदास के शरीर पर गम्भीर चोटे आई। सीआई ने बताया कि आरोपियों का दबोचने वाली पुलिस टीम में एएसआई राजूराम,कांस्टेबल पवन सिंह,संजय कुमार,विजेन्द्र शामिल थे।
