हिस्ट्रीशीटर गैंग के सदस्यों को हथियारों सहित पुलिस ने दबोचा

हिस्ट्रीशीटर गैंग के सदस्यों को हथियारों सहित पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। जिले की पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस टीम ने दो अलग अलग कार्यवाही कर हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा की गैंग के करीब दस सदस्यों को धर दबोचा है। जिनसे बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये बदमाश एक ठिकाने में बैठकर डकैती की योजना बना रहे रहे थे। बदमाशों को जेएनवीसी पुलिस ने पकड़ लिया है। एडिशनल एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना जेएनवीसी कैमल फॉर्म जोहडबीड के पास से हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा के गैंग के सदस्यों को उदयरामसर के पास स्थित पेट्रोल पंपर पर डकैती करने की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। इसमें रिको कॉलोनी बीछवाल के 29 वर्षीय अमरजीत विश्नोई,गांधी चौक उदासर के 28 वर्षीय देवीसिंह राजपूत,भिवाड़ी हरियाणा के नवीन मेघवाल,लूणकरणसर के 32 वर्षीय दिनेश शर्मा,गाढ़वाला निवासी 36 वर्षीय राजूराम राईका,उदासर निवासी 25 वर्षीय वीरेन्द्र ब्राह्मण को पकड़ा है। इसी तरह रोहित गोदारा द्वारा दिल्ली से प्रोफेशनल वारियर सिक्योरिटी कंपनी द्वारा भेजे गये बॉडी गार्डों को गंगा रेजिडेन्सी एच ब्लॉक में फ्लेट नं 14 से 151 धारा के तहत गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी झज्जर हरियाणा निवासी कुलवीर सिंह जाट,भिवानी हरियाणा का 33 वर्षीय राजेश ब्राह्मण व मैनपुरी उत्तरप्रदेश निवासी 52 वर्षीय जगवीर सिंह यादव,झज्जर हरियाणा निवासी दिलबाग सिंह जाट को पकड़ा है। जिनसे अलग अलग 315 बोर मय एक-एक राईफल,तीन रिवॉल्वर 32 बोर,13 लाईसेंसशुदा कारतूस व 12 कारतूस,एक 12 बोर राईफल भी बरामद की गई है। दिलबाग सिंह से एक बार गन 14 कारतूस मय लाईसेंस बरामद किये है। जिनके विरूद्व दिल्ली पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी।
नोखा फिरौती में भी इसी गैंग का हाथ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को नोखा में झंवर परिवार से 4 करोड़ की फिरौती करने में इसी गैंग के सदस्यों का हाथ है। जिनके आठ सदस्यों 30 वर्षीय सुनील गोदारा चक 272 आरडी गांव फूलदेसर लूणकरणसर,30 वर्षीय मुक्ता प्रसाद निवासी प्रवीण सिंह,26 वर्षीय रामपुरा बस्ती गली नं 18 महेन्द्र सिंह राजपूत,24 वर्षीय तिलक नगर निवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत,22 वर्षीय बादनू जसरासर निवासी महेन्द्र घिंटाला,20 वर्षीय पलाना देशनोक निवासी रामरतन गोदारा,25 वर्षीय पलाना देशनोक निवासी जितेन्द्र सारण,22 वर्षीय पलाना देशनोक निवासी सुन्दरलाल सूरी,22 वर्षीय बादनू जसरासर निवासी राजूराम घिंटाला,को बीकानेर के नोखा निवासी शिव झंवार के मकान से चाकू दिखाकर 4 करोड की फिरौती करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकांश 22 से 32 की उम्र के
जिले में बढ़ रहे अपराधों में पकड़े जा रहे बदमाशों की उम्र 22 से 32 वर्ष है। जो बड़ी चिंता का विषय है। युवाओं के इस तरह खतरनाक अपराधों का हिस्सा बनने से कही न कही सोचनीय बनता जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |