राजस्थान के 20 हजार लोगों को मिलेगा फ्री तीर्थयात्रा का लाभ, जानिए कब और कैसे करें आवेदन - Khulasa Online राजस्थान के 20 हजार लोगों को मिलेगा फ्री तीर्थयात्रा का लाभ, जानिए कब और कैसे करें आवेदन - Khulasa Online

राजस्थान के 20 हजार लोगों को मिलेगा फ्री तीर्थयात्रा का लाभ, जानिए कब और कैसे करें आवेदन

जयपुर: गहलोत सरकार इस साल सितम्बर से प्रदेश के सीनियर सिटीजन को धार्मिक स्थलों की फ्री यात्रा करवाएगी. इसके लिए अगले महीने जून से आवेदन मांगे जाएंगे. इस दौरान 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा. ये यात्रा ट्रेन और हवाई जहाज से करवाई जाएगी. इसमें पशुपतिनाथ-काठमांडू के अलावा दक्षिण में रामेश्वरम समेत कुल 12 तीर्थ स्थल शामिल होंगे.

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने आज विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सितंबर माह से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा शुरू की जाएगी. रावत ने बताया कि तीर्थ यात्रा में पहली बार 20 हजार यात्रियों को ले जाया जाएगा. इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन से, जबकि 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज के जरिए तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा. जिन व्यक्तियों की उम्र 1 अप्रैल 2022 तक 60 साल पूरी हो गई है. 1 अप्रैल 1962 से पहले जिनका जन्म हुआ है, वे व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है. देवस्थान मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इस योजना के लिए 30 करोड़ का बजट दिया है. वहीं, यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों की उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है उनके साथ यात्रा के दौरान एक सहायक को भी ले जाने की अनुमति होगी, जो उनके परिवार का हो सकता है. रावत ने बताया कि रामेश्वर, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणासी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहटी) और हरिद्वार-ऋषिकेश रेलमार्ग और  हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल)-काठमाण्डू दर्शन कराने की भी सरकार की योजना है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26