एक दिन के विशेष अभियान में 1500 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 30 जिलों की पुलिस ने एक साथ मारी रेड, हथियार-अवैध मादक पदार्थ किया जब्त - Khulasa Online एक दिन के विशेष अभियान में 1500 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 30 जिलों की पुलिस ने एक साथ मारी रेड, हथियार-अवैध मादक पदार्थ किया जब्त - Khulasa Online

एक दिन के विशेष अभियान में 1500 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, 30 जिलों की पुलिस ने एक साथ मारी रेड, हथियार-अवैध मादक पदार्थ किया जब्त

खुलासा न्यूज। राजस्थान में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है। सोमवार मंगलवार की रात 30 जिलों के एसपी ने एक साथ बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और चोरी की गाडिय़ां मिली हैं। 1500 से ज्यादा वांटेड और आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार, पिछले कुछ समय से रेंज में छापेमारी की जा रही थी। बदमाश पकड़े जा रहे थे। इसका फीडबैक सीएमओ तक जा रहा है। सरकार चाहती है कि एक साथ पूरे राज्य में पुलिस की टीमें बदमाशों को पकडऩे के लिए छापेमारी करे।

दिनेश एमएन के अनुसार देर रात सभी जिलों और कमिश्नर को इस रेड की जानकारी दी गई। रेड के दौरान पुलिस अधीक्षक-डीसीपी अपनी पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचे। उनके घर को सर्च किया गया। करीब 1500 से ज्यादा आदतन और वांटेड बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान राज्यों के भी कुछ बदमाश पुलिस के हाथ लगे। जो राजस्थान में फरारी काट रहे थे।

दरअसल, जयपुर के आरपीए (राजस्थान पुलिस अकेडमी) में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया था कि वह क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं। अपराधी के साथ किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कोई अपराध फरार हो कर सोच रहा है कि वह बच जाएगा तो वह ध्यान में रखे की उसे समय रहते सरेंडर करना चाहिए। नहीं तो अपराधी को निस्तेनाबूद कर दिया जाएगा।

बीकानेर पुलिस ने की यह कार्रवाई

इस एक दिवसीय विशेष अभियान में बीकानेर पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिसमें 283 टीमों में शामिल 800 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने 981 जगहों पर दबिश दी। इस दौरान 17 हार्डकोर व ईनामी अपराधी पकड़े गए। इसके अलावा दो आम्र्स एक्ट के मुकदमें, छह एनडीपीएस के तथा पांच आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किये गए। इसके अलावा अलग-अलग थानों की टीमों ने 266 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें मुकदमों में वांछित, वारंटी आदि शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26