29 अप्रेल को गुसांईसर बड़ा पहुंचेंगे सीएम गहलोत, राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का करेंगे लोकार्पण - Khulasa Online 29 अप्रेल को गुसांईसर बड़ा पहुंचेंगे सीएम गहलोत, राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का करेंगे लोकार्पण - Khulasa Online

29 अप्रेल को गुसांईसर बड़ा पहुंचेंगे सीएम गहलोत, राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का करेंगे लोकार्पण

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। नारी शक्ति की सशक्त मिसाल स्व. प्रभाताई ओझा की स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा में राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण 29 अप्रेल को किया जाएगा। प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 29 अप्रैल 2023 को प्रात: 10 बजे नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष ओझा ने बताया कि लोकार्पण समारोह में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, गुजरात कांग्रेस के प्रभारी एवं केकड़ी विधायक रघु शर्मा, नवलगढ़ विधायक राजकमार शर्मा, बाला साहेब थोर्राट उप नेता प्रतिपक्ष विधानसभा महाराष्ट्र, अमित चावड़ा नेता प्रतिपक्ष विधानसभा गुजरात, गुजरात पीसीसी चीफ- जगदीश ठाकोर, राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन, श्रम मंत्री राजस्थान सुखराम बिश्नोई, सहप्रभारी गुजरात कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहप्रभारी राजस्थान- अमृता धवन, गुजरात सहप्रभारी उषा नायडू, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक- सुशील ओझा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, गुसांईसर सरपंच सत्यनारायण सारस्वत सहित अनेक शख्सियत आमंत्रित हैं।

करोड़ों की लागत, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ : रामकिशन ओझा
लगभग दो बीघा जमीन पर बने इस अस्पताल का भूमि पूजन विगत 14 अगस्त 2021 को हुआ था। प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने बताया कि गुसांईसर स्व. प्रभाताई ओझा का जन्मस्थान है और उनकी मंशा थी कि इस गांव में उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण हो और क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए बाहर न भटकना पड़े। प्रभाताई के पुत्र रामकिशन ओझा उनकी इस मंशा को पूरा करने में जुटे और अब 29 अप्रेल को अस्पताल का लोकार्पण होने जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ओझा द्वारा पीबीएम अस्पताल में श्वसन रोग विभाग के बीबीएस आईसीयू वार्ड को एक वर्ष के लिए गोद लेना, अस्पतालों में संसाधन डोनेट करना तथा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरीन सेवा कार्य किए गए हैं। ट्रस्ट महाराष्ट्र में भी शिक्षा, चिकित्सा एवं समाजसेवा संबंधी कार्य लंबे समय से कर रहा है ।ओझा ने बताया कि करोड़ों की लागत से बने इस अस्पताल से क्षेत्र के करीब 30-35 हजार लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Shivprasad Sharma- 9414100771

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26