पुलिस बीकानेर जेल से दो हार्डकोर अपराधियों को लाई प्रोडक्शन वारंट पर, थाने में आमजन का प्रवेश किया निषेध

पुलिस बीकानेर जेल से दो हार्डकोर अपराधियों को लाई प्रोडक्शन वारंट पर, थाने में आमजन का प्रवेश किया निषेध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सादुलशहर नगरपालिका उपाध्यक्ष के पुत्र को धमकी देने के मामले में पुलिस बीकानेर जेल से दो हार्डकोर अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। सादुलशहर पुलिस थाना में हार्डकोर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि थाने में आमजन का प्रवेश निषेध किया गया है। हार्डकोर अपराधियों की सुरक्षा में हथियारबंद जवान तैनात किए गए है। बता दें कि बस स्टैंड ठेके की नीलामी को लेकर धमकी मिली थी।

Join Whatsapp 26