युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत युवक ही हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुसार 14 जून को श्रीगंगानगर के जालवाली निवासी अरशाद पुत्र हनीफ खां (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसका शव लुणखां पंचायत में 45 आरडी क्षेत्र में मिली। इस मामले में यारू खा नाजम खां उर्फ नाजू खां व शरीफ खां को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में जालवाली पंचायत के 01 एमएलके (बी) निवासी अमीर खां पुत्र नजरु खां ने छह नामजद सहित आठ-दस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
यह है मामला
एसएचओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक अरशाद 13 जून की शाम को घर पर अपने दोस्त कुलदीप सिंह पुत्र राजसिंह व कपिल बिश्नोई पुत्र ओमप्रकाश से मिलने का कहकर गया था। उसके बाद परिजनों को पता चलने पर अरशाद के दोस्त कुलदीप व कपिल बिश्नोई से पूछताछ तो बताया कि अरशाद की चक 45 आरडी के रहने वाले मंजूर खां की लड़की से दोस्ती थी। जिससे मिलने के लिए अरशाद उनके साथ बाइक पर बैठकर 45 आरडी आया था। जहां लड़की के पिता मंजूर खां, भाई यारु खां, चाचा शरीफ खां, पड़ोसी जगीर खां, रांझे खां, रोशन खां व आठ-दस आदमियों ने अरशाद व उसके दोनों दोस्तों को पकड़ लिया। उसके बाद इन लोगों ने तीनों को लाठियों व डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान अरशाद के दोनों वहां से छुड़ाकर भाग निकले, लेकिन अरशाद को उन लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |