Gold Silver

नाबालिग बालिका के फोटो वायरल कर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के फोटो वायरल कर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी बलबीरसिंघ ने बताया कि आरोपी मोमासर बास निवासी सोहेल को उसके घर से दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने जारी । पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया जांच अभी 18 फरवरी 2023 को पीडि़ता की माता ने पड़ौसी युवक के खिलाफ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उसकी मासूम पुत्री का जीना हराम कर दिया है और आरोपी ने बालिका को डरा धमकाकर उसके फोटो लिए खिंच लिए। आरोपी ने बालिका को घर से रूपए लाकर देने अन्यथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी के अश्लील फोटो भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है। नाबालिग किशोरी के फोटो कस्बे में एक रेस्टोरेंट में बने केबिन में खिंचे गए थे। अभी भी बेधडक़ रूप से 400 रुपये घंटे के हिसाब से केबिन दिए जाने का काम जारी है। जांच के दौरान 3 बार पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची तो हर बार इन केबिनों में संदिग्ध अवस्था में जोड़े मिले। ऐसे में कस्बे में नैतिक अपराध का केंद्र बनते इन केबिन का संचालन प्रशासन की बेबसी का उदाहरण है। अनेक परिजनान भी इन पर चिंता प्रकट की थी

Join Whatsapp 26