
कुल्हाडी से मारकर जानलेवा हमले करने वाले को पुलिस ने पकड़ा






खुलासा न्यूज बीकानेर । नापासर थाने में हत्या के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 फर को शंकरलाल पुत्र रामकरण निवासी मूण्डसर ने बताया कि मै अपने खेत रोही से गायों को निकालकर जा रहा था । तभी रास्ते में मुझे मेरे भाई मेघाराम व उसकी पत्नी जेठी व दो तीन अन्य लोगों ने मुझे रोका और कहा कि गायों को रास्ते पर क्यों निकाल रहा है जब मैने कहा कि मेरे खेत से गायों को बाहर निकाला रहा हूं। इस मेघाराम ने मेरे ऊपर कुल्हाडी व उसकी पत्नी एवं 2-3 अन्य लोगों ने एक राय होकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे सि व हाथ पर गंभीर चोटे आई। बुरी तरह से घायल कर सभी मुझे छोडकऱ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आईओ जगदेव सिंह को दी गई जिस पर पुलिस ने मंगलवार को मेघारामपुत्र रामकरण को गिरफ्तार कर लिया और आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।


