किन्नरों के घर में चोरी: सूने मकान से 10 लाख रु. कैश, 20 तोला सोना और 10 किलो चांदी चोरी - Khulasa Online किन्नरों के घर में चोरी: सूने मकान से 10 लाख रु. कैश, 20 तोला सोना और 10 किलो चांदी चोरी - Khulasa Online

किन्नरों के घर में चोरी: सूने मकान से 10 लाख रु. कैश, 20 तोला सोना और 10 किलो चांदी चोरी

भरतपुर। भरतपुर के पहाड़ी कस्बे में किन्नरों की हवेली में चोरी हो गई। चोरों ने ताले तोडक़र 10 लाख रुपए नगद, 20 तोला सोना और 10 किलो चांदी के जेवर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद निरीक्षण किया। वहीं, किन्नरों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात घर के सभी किन्नर उत्तर प्रदेश के वृंदवान ​​​​​में​​ समाज के सम्मेलन में शामिल होने गए थे। रात को करीब एक बजे अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे के ताले को हथौड़ी से तोड़े। अंदर प्रवेश कर हवेली में 6 कमरों के ताले तोड़े। अलग-अलग कमरों की अलमारी में रखे 10 लाख रुपए नकद, 20 तोला सोने के जेवरात ओर 10 किलो चांदी के जेवरातों को चुराकर ले गए।
चोरी की सूचना हवेली के बाहर कमरे में सो रहे पति-पत्नी को तब लगी, जब नींद खुलने पर हवेली का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद पूरे मोहल्ले को सूचित किया गया। वहीं हवेली में चोरी की सूचना किन्नरों को मोबाइल फोन पर दी गई।
हवेली पर सो रही कुतिया को किया बेहोश
किन्नरों की हवेली में चोरी करने पहुंचे चोरों ने चोरी करने से पहले हवेली के पास सो रही एक श्वान को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया गया। वहीं, हवेली के बाहर एक कमरे में सो रहे चौकीदारों की भी नींद नही खुल पाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26