Gold Silver

युवक से देशी कट्‌टा व 4 कारतूस कि जब्त, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुजानगढ़। पुलिस ने  गश्त के दौरान एक युवक को एक देशी कट्‌टे मय चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। सीआई किशनसिंह ने बताया कि शौकत खां पुत्र युसूफ खां कायमखानी निवासी होलीधोरा को घर से एक पिस्तौल देशी कट्‌टा व चार जिंदा कारतूस बरामद कर आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। सादुलपुर 7 पुलिस ने लोडेड देशी कट्‌टा जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया। एसआई दलीपसिंह ने बताया कि लसेड़ी गांव में पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान बोलेरो में सवार रणसिंह पुत्र सुमेरसिंह निवासी सदाऊ को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26