फलौदी जेल से भागे 16 कैदियों में से एक कैदी को पकडऩे में बीकानेर पुलिस को मिली पहली सफलता - Khulasa Online फलौदी जेल से भागे 16 कैदियों में से एक कैदी को पकडऩे में बीकानेर पुलिस को मिली पहली सफलता - Khulasa Online

फलौदी जेल से भागे 16 कैदियों में से एक कैदी को पकडऩे में बीकानेर पुलिस को मिली पहली सफलता

खुलासा न्यूज बीकानेर।फलौदी जेल से फरार हुए सोलह बंदियों में से एक को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को फरारी के तुरंत बाद इनपुट मिला था कि कुछ बंदी उनके क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं, तब से अब तक के प्रयासों का परिणाम है कि पहला बंदी बीकानेर से ही गिरफ्तार हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बज्जू पुलिस ने मोहन बिश्नोई नामक फरार बंदी को गिरफ्तार किया है। उसे श्रीकोलायत की हिराय की ढाणी से गिरफ्तार किया गया है। वो वहां एक ढाणी में पिछले कई दिनों से छिपा हुआ था। उसके परिजन व मित्र खाने पीने का सामान उपलब्ध करा रहे थे। यहीं से बात लीक होकर पुलिस तक पहुंच गई थी। तब से वहां पर नजर रखी जा रही थी। बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने यह कार्रवाई अपनी टीम के साथ रविवार देर रात की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बंदी गिराजसर, गडियाला की रोही में छिपे हुए हैं। इस पर हेडकांस्टेबल राकेश कुमार को पता चला कि हिरायी की ढाणी में एक व्यक्ति छिपा हुआ है। थानाधिकारी निर्वाण अपनी टीम के साथ वहां पहुंचा तो मोहन वहां से भाग खड़ा हुआ। कई किलोमीटर की भागदौड़ के बाद मोहन को पुलिस ने दबौच लिया। मोहनलाल एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से वो फलौदी जेल में बंद था। पिछले दिनों एक साजिश के तहत वो अपने पंद्रह मित्रों के साथ जेल से फरार हो गया था। अब उस पर जेल से फरार होने का मामला भी फलौदी पुलिस ने दर्ज किया है।

ऐसे आया पकड़ में
इस फरारी कांड से दो दिन पहले ही जेल में चले सर्च अभियान में 12 मोबाइल जब्त किए गए थे। फरारी के बाद दूसरे दिन फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो और मोबाइल मिले। ये दोनों मोबाइल फरार बंदी अनिल ऑपरेट करता था। इनकी कॉल डिटेल खंगाली तो अधिकतर कॉल मनीष सारण के नंबर पर होना पाया गया। इस पर पुलिस की एक टीम मनीष के पीछे लग गई। आखिर रविवार को उसे बीकानेर के बज्जू के पास से धर पकड़ा। पूछताछ में उसने सारा सच उगल दिया। मनीष फरार बंदी अनिल का मौसेरा भाई है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं अनिल के साथ सात दूसरे कैदियों को भगाने के लिए दो गाडिय़ां लेकर पहुंचा था, लेकिन फरारी के दौरान उनके साथ आठ अन्य बंदी भी भाग गए। उन सभी को उसने जैसलमेर के नाचना व बीकानेर के बज्जू सहित अन्य फांटों पर उतारा था।
इसी तरह बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने भी अपने स्तर पर कार्य शुरु कर रखा था जिसके तहत बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण को एक सफलता मिली है। पुलिस ने भाग 16 कैदियों में से एक कैदी मोहन बिश्नोई को कोलायत की रायसिंह ढाणी से गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाई एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26