पुलिस ने राजू परमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दबोचा

पुलिस ने राजू परमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को दबोचा

उदयपुर। उदयपुर में बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र उर्फ राजू परमार हत्याकांड मामले में शनिवार देर रात मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अधिकृत रूप से स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है।
उदयपुर में बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र उर्फ राजू परमार हत्याकांड मामले में शनिवार देर रात मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अधिकृत रूप से स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है। संभवतया: रविवार को पुलिस इस मामले में आरोपी का खुलासा करेगी। सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी प्रीतम उर्फ बंटी को केवड़े की नाल से पकड़ा जाना बताया जा रहा है। आरोपी से 1 पिस्टल और 7 राउंड कारतूस भी बरामद किया गया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में कर रही हैं।राजू परमार की हत्या के बाद बंटी ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी।राजू परमार की हत्या के बाद बंटी ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी।सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली थी, फिर पोस्ट हटा ली सोशल मीडिया पर राजू की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोवर्धनविलास थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रीतम सिंह उर्फ बंटी ने लिखा था कि राजू उसके मामा की करोड़ों की जमीन हथियाना चाहता था, इसके चलते गोली मार दी। हालांकि बंटी ने इस पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था। तब से पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में गहनता से जुटी थी। पुलिस बंटी के अलावा अन्य कई आदतन अपराधियों पर आशंका जाहिर करते हुए हर पहलू पर जांच कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने 5 दिन पहले ही विजय मीणा नाम के एक शूटर को भी पकड़ा था। उसने बंटी के साथ मिलकर राजू को गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया था।ये था पूरा मामला 7 फरवरी 2023 को दो बदमाशों ने बजरंग दल के राजेन्द्र उर्फ राजू परमार की शॉप के बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 38 साल का राजू बजरंग दल में जिला संयोजक रह चुका। वह प्रॉपर्टी व्यवसायी था। जिसके कारण कई लोगों से विवाद चल रहा था। घटना वक्त के सीसीटीवी फुटेज में आते और गोली मारने के बाद भागते दो संदिग्धों में एक संदिग्ध कैप लगाकर भागता दिखाई दे रहा था। इस आधार पर भी पुलिस छानबीन कर रही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |