अपहरण कर युवक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे - Khulasa Online अपहरण कर युवक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे - Khulasa Online

अपहरण कर युवक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर। युवक का अपहरण कर मारपीट व लूट करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर को नोखा पुलिस ने शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी नोखा पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर है जो वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या डबल मर्डर के मामले में जमानत पर था। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट सहित 5 मुकदमें दर्ज है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 11 मई 2023 को उगमपुरा निवासी रवि यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 11 मई की शाम को वो अपने दोस्त रामनिवास कालीराणा के पास गांधी चौक नोखा मे खड़ा था। जहां पर बीकासर निवासी भुपेन्द्र चारण व नोखा निवासी गोपाल नाई पहले से मौजूद थे। जिनमें से एक ने बीकासर निवासी गोविन्द चारण को वहां पर फोन कर बुलाया। इसे दौरान गोविन्द चारण व देवराज दो बुलेट बाइक लेकर वही पर आ गये तथा वहां पर गाली-गलौच करके उसका गला पकडक़र चौक के बीच मे ले जाकर उसको पैर पकडऩे के लिए बोला। उसके बाद मारपीट करके गोविन्द चारण ने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया। बाइक को गोविन्द चारण चला रहा था तथा उसे बीच मे बिठा लिया तथा पीछे भुपेन्द्र चारण बैठा था। दूसरी बाइक पर बीकासर निवासी देवराज चारण व गोपाल नाई बैठे थे। उसका अपहरण कर महावीर चौक नोखा ले गए। जहां से बीकासर गांव की सुनसान रोही मे लेकर गए जहां पर उक्त चारो ने मेरे साथ मारपीट की व मेरी सोने की चैन, पांच हजार रुपए नकद मेरे से लूट लिए। बाद मारपीट व लूट कर चारो अपनी अपनी बाइकों से वहां से भाग गए। तब मैं बामुश्किल वहां से नोखा आया। गोविन्द चारण, भुपेन्द्र चारण, देवराज चारण व गोपाल नाई ने उसे करीब 20 दिन पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी तथा मेरे घर के सामने आकर गाली-गलौच की थी। मामले की जांच प्रशिक्षु आरपीएस प्रशिक्षु चंदनप्रकाश कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी बीकासर निवासी गोविन्द दान चारण शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, प्रशिक्षु आरपीएस चंदनप्रकाश, एसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, कानि जितेन्द्र बोहरा, पवनसिंह, बलवीर, मूलाराम शामिल रहे। जमानत पर चल रहा है आरोपी आरोपी वर्ष 2020 में अपने साथियों के साथ नोखा में आपसी रंजिश के चलते एक कैंपर गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगाकर दो व्यक्तियों की जिन्दा जलाकर हत्या कर दी थी। डबल मर्डर के प्रकरण में आरोपी गोविन्द चारण जमानत पर चल रहा हैं। आरोपी गोविन्द चारण के खिलाफ पहले से हत्या, लूट, मारपीट सहित 5 मुकदमें दर्ज हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26