जेल मे नशे की खेप पहुचाने के मामले मे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - Khulasa Online जेल मे नशे की खेप पहुचाने के मामले मे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - Khulasa Online

जेल मे नशे की खेप पहुचाने के मामले मे पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

 

बीकानेर । केन्द्रीय कारागार बीकानेर के बंदी को नशे की खेप पहुंचाने के मामले में पुलिस ने हिसार के एक सप्लायर को गिरफ्त में लिया है। जानकारी के अनुसार हिसार सेंट्रल जेल से प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार सप्लायर नरेन्द्र बागड़ी पुत्र सीताराम जाट हरियाणा का नामी मादक पदार्थ तस्कर है। जिसे बुधवार को बीकानेर जिला मुख्यालय की एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे नाल सीआई विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि बीकानेर से जेल में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्तों के बावजूद उसने बंदी राजेन्द्र जाट तक नशे की खेप कैसे पहुंचाई थी। जानकारी में रहे कि गत 27 मार्च को बीकानेर जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान वार्ड नंबर दो बैरिक नंबर आठ के बंदी राजेन्द्र पुत्र सोहनलाल जाट निवासी गांव बामनिया पुलिस थाना सालासर के कब्जे से 16.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। कारागार के प्रहरी की ओर से आरोपी बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में एनडीपीएस एक्ट तथा 42 जेल अधिनियम के तहत के दर्ज किया था। जिसकी जांच सीआई नाल विक्रम सिंह चारण को सौंपी गई थी। इस प्रकरण में राजेन्द्र जाट को प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया तो उसने बताया कि नशे की खेप हरियाणा के हिसार निवासी नरेन्द्र बागड़ी ने मुहैया कराई थी। बंदी के इस खुलासे के बाद बीकानेर • जेल के चार स्तरीय सुरक्षा बंदोबश्तों पर सवालिया निशान लग गया था। सप्लायर नरेन्द्र बागड़ी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस खुलासा करेगी कि आरोपी ने जेल के बंदी तक किस तरीके से नशे की खेप पहुंचाई थी।

=

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26