दर्जनों चोरियों के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

दर्जनों चोरियों के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

महाजन(महेश देराश्री)। कस्बे में 12 सितम्बर को मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का राज खुल गया। वहीं दो आरोपियों को राजियासर पुलिस ने दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजियासर पुलिस ने बताया कि एक चोर गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया की सूरतगढ़ निवासी रोहित पुत्र सत्यनारायण व राजन पुत्र सोहनलाल ने सूरतगढ़, राजियासर व महाजन क्षेत्र में दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की 12 सितम्बर को महाजन में चिश्ती मोबाइल हाउस में 7 मोबाइल,इयरफोन, ब्ल्यूटूथ सहित नगदी की चोरी की थी। वहीं तीन चार अन्य दुकानो के भी ताले तोड़े थे लेकिन चोरी करने में सफल नहो हुए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदाते भी खुलने की संभावना जताई जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |