Gold Silver

पुलिस ने पकड़े 16 आरोपी, 5 टीमों ने 27 जगह की छापेमारी, हेरोइन और अवैध शराब की जब्त

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में भादरा पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भादरा पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीएस, आबकारी एक्ट सहित शांति भंग और वांछित मुलजिमों पर की है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन और एसपी सुधीर चौधरी के सुपर विजन में जिला स्तर पर चलाए विशेष अभियान के तहत इन कार्रवाइयो को अंजाम दिया गया है। 16 आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि एसपी के सुपर विजन में चलाए गए विशेष अभियान में थाना स्तर पर पांच टीमों का गठन एसपी साहब के निर्देश में किया गया था। साई ने बताया 5 टीमों में कुल 33 पुलिसकर्मियों ने 27 जगह दबिश दी जिसके अंदर सभी टीमो ने 16 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 5 टीमों ने विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में दो कारवाई करते हुए 3 जनों से अवैध हेरोइन, स्मैक बरामद किया है। तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीनों से 19 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 57 पव्वे अवैध शराब जब्त की। वहीं भादरा पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग मामलो में वांछित चल रहे 7 मुल्जिमो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं विशेष अभियान के तहत पुलिस ने इस दौरान 5 व्यक्तियों को भी शांति भंग में गिरफ्तार किया। फिलहाल भादरा पुलिस सभी अलग अलग प्रकरणों को दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई हैं।

Join Whatsapp 26