
इस एसोसियशन ने किया ऐसा काम की पुलिस ने भी की प्रशंसा





खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना के बढते संक्रमण के चलते व लॉकडाउन के कारण कोटगेट सब्जी मंडी एसोसियशन ने पहल करते हुए एक सप्ताह के लिए सब्जी मंडी को पूर्णत बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसियशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सब्जी मंडी अगले आदेश तक बंद रहेगी यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया है। रविवार को निर्णय की कॉपी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी और कहा कि हम सभी इस महामारी में पुलिस का सहयोग करेंगे जिस तरह से भी होगा और भरोसा दिलाया कि किस भी तरह की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया जायेगा। कोतवाली थानाधिकारी ने व्यापारियों का धन्यवाद दिया कि उन्होने इस कोरोना काल में अपनी जीविका को बंद रखकर सभी की जान बचाने का जो नेक कार्य किया है यह सराहनीय कदम है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |