
नशे पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गांजे सहित तीन जनों को पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से सदर और नयाशहर पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई कर तीन जनों को करीब साढ़े ग्यारह किलो गांजा के साथ पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली कि रामपुरा बाइपास पर दो युवक खड़े है जिनके पास मादक पदार्थ है। इस पर डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया एवं नयाशहर सीआई गोविदसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस जवान वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर यहां खड़े दो युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से नौ किलो 500 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने रामपुरा बस्ती गली नंबर छह नरेश कुमार मेघवाल एवं गली नंबर 17 निवासी शुभकरण नायक को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्यवाही में पुलिस लाइन के पास से एक युवक को पकड़ा। सदर सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कमल माली को पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो किलों 20 ग्राम गांजा बरामद किया । आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


